
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पालिका एएसआई पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे। यहाँ डिवाइडर के बीच लगे रेहड़ी, ठेले व पाटों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं दोनों तरफ की दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे पाँच फिट तक किये गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया। बता दें कि घूमचक्कर व रेलवे स्टेशन जाने के लिए यह मुख्य सड़क है और अतिक्रमण के कारण लगातार यहां जाम लग रहा था और आम नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एएसआई कमल चांवरिया ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दुबारा अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। वहीं कार्रवाई के दौरान बाज़ार में यही चर्चा चल रही थी कि यह कार्रवाई दो-चार दिन के लिए ही हो रही है या हकीकत में ही प्रशासन अतिक्रमण को हटाकर बाजार की व्यवस्था को सुधारना चाहता है।




