
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में ईओ का चार्ज लगातार बदला जा रहा है कुछ दिन पहले यह चार्ज तहसीलदार राजवीर कड़वासरा के पास था और आज कुछ घंटे पहले ही यह पद रवि शंकर योगी को दिया गया था लेकिन अब इसे फिर से बदलकर सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय भवानी शंकर व्यास को दे दिया गया है। बता दें कि श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका में काफी लंबे समय तक व्यास ने ईओ के पद पर कार्य किया था। जिला कलेक्टर ने नया आदेश जारी करते हुए भवानी शंकर व्यास को ईओ का चार्ज दिया है।