समाचार,-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका में पक्ष व विपक्ष के पार्षदों द्वारा की गई तालाबंदी 5 घंटे बाद हुई समाप्त, खोला गया नगरपालिका का ताला, पालिका अधिकारी व पार्षदों के बीच हुआ समझौता, तीन सूत्री मांगों पर बनी सहमति, बैठक रजिस्टर उपलब्ध करवाना, निविदाएं सफाई, लाइट व ऑटो टिपर की नियमानुसार नहीं होने पर निरस्त करने की मांग पर बनी सहमति, पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने की थी तालाबंदी, वहीं दूसरी तरफ पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और पार्षद प्रशासन के खिलाफ दे रहे थे धरना, फिलहाल धरना स्थल खाली, पालिका अध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार राजवीर कड़वासरा को दिया ज्ञापन।

