भाजपा श्री डूंगरगढ़ देहात मण्डल कार्यसमिति की मीटिंग हुई भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में सम्पन्न
समाचार-गढ़, 13 फरवरी 2023। विधानसभा श्रीडूंगरगढ के श्रीडूंगरगढ़ देहात मण्डल की कार्यसमिति की बैठक मंडल महामंत्री मोहननाथ सिद्ध की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताते हुए केन्द्र सरकार की योजनाएं बताई । जिला मंत्री रामनिवास महिया,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए समर्पण निधि अभियान के बारे में बताया । मंडल मंत्री महेंद्र सिंह लखासर ने राजनैतिक प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए पाले से किसानों को सरसों, चना की हो रहे नुकसान को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के प्रति रोष जताया गौरतलब है, साथ ही ग्रमीणक्षेत्र की स्कूलों में शिक्षको की कमी,क्षेत्र में बढ़ रहे भ्रष्टाचार नशे के कारोबार, युवाओ में बढ़ते अपराध और इसका मुख्य कारण बेरोजगारी पर सरकार को दोषी ठहराया गया। बैठक में नव मतदाता अभियान के बारे में जिला संयोजक विक्रम सिंह सत्तासर ने कार्यकर्ताओं को बताया । शोशल मिडिया जिला संयोजक पवन स्वामी ने नमो एप के बारे में जानकारी दी । बैठक में शामिल रहे लक्ष्मण गोदारा,रेवंतदास स्वामी लोढ़ेरा,श्रवण कुमार पूर्व सरपंच बेनिसर,श्रवण बाना,ओमप्रकाश गोदारा बिंझासर,गौरीशंकर स्वामी शेरूना,जगदीश प्रसाद,सहीराम,रतनलाल शर्मा शेरूना,भगवान सिंह लखासर,भगवान कड़वासरा,किशनलाल शर्मा,शोशल मिडिया संयोजक सुखवीर भार्गव,श्रवण , रामरतन सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

