समाचार गढ़, 1 नवंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर में 31 अक्टूबर को राष्टीय राष्टीय एकता दिवस के उपलक्ष पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उत्सव प्रभारी व प्राध्यापक भगवती ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर रामरतन व.अ. विज्ञान ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी के जीवन पर अपने विचार रखते हुए जयंती व उत्सवों से प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही।वहीं जीवणराम व.अ. अंग्रेजी ने एकता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कविता की प्रस्तुति दी।
विद्यालय की राधिका, ज्योति , जशोदा, निकिता, दिव्या , जितेन्द्र, रोहित, मधु , पूजा, पुष्पा, निरमा व अनिता आदि ने कविता, प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ समापन किया गया।











