राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संवाद कौशल एवं बैंकिंग विषय पर प्रेरक गेस्ट लेक्चर आयोजित
समाचार गढ़, 1 नवंबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज व्यावसायिक शिक्षा (BFSI) के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश राजपुरोहित (राज सर) ने विद्यार्थियों को डोमेन एवं सॉफ्ट स्किल्स से संबंधित विषय — विशेष रूप से संवाद कौशल (Communication Skill) और बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अच्छे संवाद कौशल के लिए आत्मविश्वास (Confidence) और विषय की गहरी जानकारी आवश्यक है। उन्होंने यह भी समझाया कि आत्मविश्वास विकसित करने के लिए निरंतर अभ्यास, सकारात्मक सोच, और सही बॉडी लैंग्वेज का महत्व कितना अधिक है।
लेक्चर के दौरान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चालू खाता और बचत खाता जैसी बैंकिंग की बुनियादी जानकारियाँ भी सरल व रोचक ढंग से विद्यार्थियों तक पहुँचाई गईं।
इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज श्री किशोर सिंह, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी श्री गोवर्धन, तथा व्यावसायिक प्रशिक्षक श्रीमती रीतु पारीक ने कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी और विद्यार्थियों को इस प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों से अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।












