समाचार गढ़, 17 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला छात्रा की हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 9 अगस्त को छात्रा का शव कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिला, जिसमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने यौन शोषण और हत्या की पुष्टि की है। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जो घटना के समय अस्पताल परिसर में मौजूद था। इस घटना के बाद से कोलकाता और देशभर में मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों ने विरोध रैलियां निकालीं और राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ के सभी प्राइवेट अस्पताल और उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों ने OPD बहिष्कार किया है, जिससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…