समाचार गढ़, 17 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ। लिखमादेसर गांव में 16 वर्षीय नाबालिग युवती के गायब होने का मामला सामने आया है। युवती के चाचा ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त 2024 को जब वे खेत में काम कर रहे थे, तब उनकी भतीजी ढाणी में अकेली थी। लौटने पर युवती और ढाणी में रखे 50 हजार रुपये नगद और गहने गायब मिले। परिवार ने शक जताया है कि सरदारशहर के गांव आसासर निवासी जयपालसिंह राजपूत ने युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप
सर्दियों में अंजीर वाले दूध के अद्भुत फायदे अंजीर और दूध का संयोजन सेहत का खजाना है। आयुर्वेद के अनुसार, यह मिश्रण पाचन तंत्र से लेकर हड्डियों तक, हर पहलू…