समाचार गढ़ 21 जुलाई 2025 सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व अध्यक्ष डूंगर कॉलेज मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में कातरे के भयंकर प्रकोप से जूझ रहे किसानों की पीड़ा से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि खेतों में बोई गई मूंग, मोठ, तिल और ग्वार की फसलों को दिन-प्रतिदिन कीट भयंकर रूप से नष्ट कर रहे हैं। क्षेत्र के किसान बुवाई के बोझ से उबर ही नहीं पाए थे कि अब कातरे के दंश ने उन्हें बेहद निराश कर दिया है।

अपनी पीड़ा को लेकर आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत, उपखंड अधिकारी और क्षेत्रीय कृषि अधिकारी रघुदयाल को एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर अवगत कराया। इस दौरान युवा नेता मांगीलाल गोदारा, पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, आईदान सारस्वत, कालुराम तड़, श्योपतराम, मनोज, भैराराम आदि शामिल रहे।










