समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी का स्तानांतरण अन्य जगह होने पर उनका सिंधी धर्मशाला में स्वागत किया गया। समारोह में डॉ. दिव्या चौधरी ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील और तहसीलवासियों को खुद के करीब बताया। वही नव पदस्थापित एसडीएम मुकेश चौधरी ने निवर्तमान एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी का सम्मान करते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की जनता द्वारा आपको जो सम्मान किया गया है वह आपके ढाई सालों की सेवा का सबसे बड़ा और बेहतरीन रिवॉर्ड है। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने नए एसडीएम मुकेश चौधरी का स्वागत किया। वह पार्षद विनोद गिरी गुसाईं, गिरदावर हरिराम सारण, बजरंग भोजक ने भावों की अभिव्यक्ति दी। इस दौरान नायब तहसीलदार रतनलाल, गिरदावर सतवीर, रमेशसिंह, पटवारी शंकरलाल जाखड़, आईएलआर अशोक, भव्य कटारिया सहित पटवारी और कार्मिकों ने माला, शॉल व साफा पहनाकर सम्मान किया। संचालन पटवार संघ अध्यक्ष रामनिवास ने किया।




