समाचार-गढ़, 20 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र राठी का राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन हुआ है। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार ऐरी ने राठी का मनोनयन किया है। ऐरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक महाविद्यालय स्तर पर एक विकास समिति का गठन किया जाना है। ऐसे में राज्य सरकार के राजकीय महाविद्यालय विकास समिति के प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र राठी का मनोनयन किया गया है। बता दें कि राठी कस्बे की विभिन्न संस्थाओं में पदाधिकारी भी है।