समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 5 सितम्बर 2023
महापुरुष समारोह समिति द्वारा डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस 2023 के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जयपुर पब्लिक स्कूल श्री डूंगरगढ़ में आयोजित इस समारोह में समाजसेवी तोलाराम जाखड़ मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद रहे , श्रीगोपाल राठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरज जोशी – कोषाधिकारी, बीकानेर एवं मुख्य वक्ता के रूप में साहित्यकार सत्यदीप शर्मा मोजूद रहे। अतिथियों द्वारा डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्रेरणादायक व्यक्तित्व श्री गौरीशंकर जोशी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मोमासर को अपने जीवनकाल में शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संस्था की ओर से साफा , शॉल एवं प्रशस्तिका प्रदान कर शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तोलाराम जाखड़ ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र एवं समाज के विकास की मुख्य धुरी है ,ये विकास को मजबूत करते है, इनके कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत होते है । जाखड़ ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्रहित में कड़ी मेहनत करने का सन्देश दिया । विशिष्ट अतिथि धीरज जोशी ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन विश्व के महान व्यक्तित्व थे ,उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया । मुख्यवक्ता साहित्यकार सत्यदीप शर्मा ने डॉ राधाकृष्णन के दर्शन पर व्याख्यान दिया । समिति के मंत्री सुशील सेरडिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज एवं राष्ट्र के प्रेरणीय शिक्षक को यह सम्मान संस्था द्वारा दिया जायेगा । संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के रचनात्मक कार्यो में आमजन की भागीदारी अपेक्षित है । इस अवसर पर बजरंगलाल सेवग, प्रेम बुच्चा, विजयराज सेवग, विजय महर्षि, मनोज डागा, ललित बाहेती, कुम्भाराम घिंटाला , रमेश प्रजापत, भंवरलाल जाखड़, सुरेश भादानी, रमेश व्यास , अशोक पारीक सहित शहर के गणमान्य लोग एवं बच्चे उपस्थित रहे ।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…