केक काटकर कर मनाया शिक्षक दिवस
समाचार-गढ़, 5 सितम्बर श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गाबास स्थित सूर्या पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस गुरुदेव सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के नाम केक काटकर कर मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान मूलचन्द स्वामी ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। शिक्षक समाज देश के लिए महत्वपूर्ण होता है।देश के अधिकारी, नेता,अभिनेता यहां तक की राष्ट्रपति का निर्माता भी शिक्षक ही होता है।शिक्षा के क्षेत्र में डॉ.राधाकृष्णन का अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।कार्यक्रम में शाला के शिक्षकों का विद्यार्थियों की ओर सम्मान किया गया।इस दौरान शिक्षक दिलीप मीणा, मनीषा दर्जी,चन्द्रप्रकाश प्रजापत,नदीम चेजारा,राजूराम भार्गव,श्रीमती नीतू सोनी,अंकिता प्रजापत,नेहा स्वामी व निशा राजपूत ने अपने विचार व्यक्त किये।

बलिहारी गुरु आपने जिनि गोविन्द दियो बताय
समाचार-गढ़, 5 सितम्बर। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु को आज ओर ज्यादा महत्ती भूमिका निभानी होगी, ये उदगार आज 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को स्थानीय सृजन पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिक्षाविद लीलाधर सारस्वत ने व्यक्त किये, सृजन पब्लिक स्कूल में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बच्चों के साथ अभिभावकों ने स्थानीय विद्यालय के गुरुजनों का तिलक एवम् शाल औढाकर पूजन किया बाद में बच्चों को मिठाईयां बांटकर शिक्षक दिवस मनाया प्रधानाध्यापक प्रमोद सारस्वत ने सभी आगन्तुओ का आभार व्यक्त जताया।
