समाचार गढ़, 15 जुलाई 2025।
आज जयपुर में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में “Skills. Startups. Sports – नए भारत का अमृतकाल” थीम के साथ युवाओं को कौशल, तकनीक और नवाचार से जोड़ने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि अब राजस्थान का युवा सिर्फ डिग्रीधारी नहीं, बल्कि दक्ष और तकनीकी रूप से सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि “Skills. Startups. Sports” भारत के भविष्य के तीन मजबूत स्तंभ हैं, और युवा इन क्षेत्रों में अपनी पहचान स्थापित करें।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि तकनीक और कौशल के माध्यम से हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेज़ी से अग्रसर हैं। राज्य मंत्री श्री के. के. बिश्नोई ने भी युवाओं को नवाचार और स्टार्टअप की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विभाग के शासन सचिव संदीप वर्मा, उप सचिव नरेश गोकलानी, निदेशक ऋषभ मांडल सहित कौशल विकास विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा, रोजगारपरक प्रशिक्षण और स्टार्टअप के लिए प्रेरित करना रहा।










