आधार मशीनों के संचालक परेशान, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
समाचार गढ़। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आधार मशीनों में ईसीएमपी की जगह नए वर्जन बदलकर यूसीएल करने से आधार मशीन संचालक परेशान हैं। इस मुद्दे को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गए है।

यहां उपखण्ड मुख्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर व विधायक ताराचंद सारस्वत को इस मुद्दे को लेकर आधार मशीन संचालकों ने ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक में
आधार ऑपरेटर का कार्य किया जात था। इसमें आधार मशीन को ईसीएमर्प की जगह यूसीएल में बदलाव कर दिय गया है। जिससे आमजन को आधा कार्ड बनवाने व आधार सुधार करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रह है। आधार मशीनों को वापिस यूसीएल से ईसीएमपी में नहीं होती। तब तक श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक में आधार मशीने की हड़ताल रहेगी। प्रतिनिधिमण्ड में भवानी सिंह, कैलाश स्वामी, हीरा लाल, बलवीर सिंह, दुर्गा राम, राम दयाल, सहीराम, पवन, हनुमान, तिलोक, संतोष, पूनम, समेत कई लोग मौजूद रहे।












