समाचार गढ़, 3 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के बींझासर गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शिक्षा विभाग के शैक्षिक उन्नयन हेतु चलाए जा रहे ‘प्रखर राजस्थान अभियान’ के तहत निपुण मेले तथा किशोरी मेले का आयोजन हुआ। विभाग के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक कक्षाओं के सृजनात्मक कौशल को निखारने के लिए निपुण मेले का आयोजन 2 अक्टूबर के ऐतिहासिक दिन पर किया जाना प्रस्तावित था। छोटे-छोटे बच्चों ने अपना कौशल दिखाकर विभिन्न कलाकृतियां बनाकर सबका मन मोहा। साथ ही, दो वर्गों में – 6 से 8 जूनियर तथा 9 से 12 सीनियर में किशोरी मेले का आयोजन भी हुआ। किशोरी मेले के लिए विभाग द्वारा विषय निर्धारण था हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान। सभी वर्गों में उत्साहपूर्वक विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। यह आयोजन दो चरणों में हुआ – पहले चरण में विषयवार प्रभारी बनाकर अलग-अलग कक्षों में कार्यशाला हुई, तथा दूसरे चरण में स्कूल के चौक को सजाकर विभिन्न स्टॉल लगाकर अपनी निर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। एसडीएमसी सदस्य सरपंच मुखराम नैण, नरसा राम, सहीराम सहित ग्रामीणों ने मेले का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों के कौशल को सराहा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी श्रीडूंगरगढ़ का 7 वां तहसील सम्मेलन,गोदारा सचिव,सिद्ध कोषाध्यक्ष चुने गए
समाचारगढ़ 4 नवम्बर 2024 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी श्री डूंगरगढ़ का सातवां तहसील सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रभारी किसान नेता लालचंद भादू डॉ सीमा जैन मौजूद थे सम्मेलन में…