
समाचार गढ़, 1 मई 2025 उपजिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन की नियुक्ति की मांग को लेकर लोक समता समिति ने चिकित्सा विभाग, जयपुर को पत्र भेजा है। समिति के महासचिव तुलसीराम चौरड़िया ने बताया कि लंबे समय से दोनों पद रिक्त हैं, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इलाज के लिए लोगों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जो गरीब और मजदूर वर्ग पर आर्थिक बोझ बन रहा है। समिति ने जल्द से जल्द दोनों पदों पर नियुक्ति कर आमजन को राहत देने की मांग की है।