श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव पुन्दलसर में 33केवी जीएसएस पर गुरुवार रात 11बजे के लगभग करंट की चपेट में आने से कार्मिक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के आधार पर कार्मिक तेजपाल गुरुवार की रात जीएसएस पर कार्य करते वक्त करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई। हादसे की जानकारी के साथ ही ग्रामीणों का घटनास्थल पर जमावड़ा शुरू हो गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। ग्रामीणों द्वारा रोष प्रकट किया गया कि जीएसएस पर भारी अव्यवस्था है जिसके कारण ही कार्मिक की मौत हुई है। ग्रामीणों द्वारा शव को उठाया नहीं गया और मुआवजे की मांग भी की जा रही है।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्रथम तल पर बनेंगे छ: कमरे, छात्रों को मिलेंगी उच्च शिक्षा
प्रबंध समिति ने किया शिला पूजन.. समाचार गढ़, 21 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध…