
समाचार गढ़, 18 जून। लापरवाही से पिकअप सवार द्वारा बाइक को टक्कर मारने का मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। जोधासर निवासी दिलीप सिंह पुत्र जुगसिंह राजपूत ने ने पुलिस को बताया कि उसके भतीजे किशन और उसके साथ में गांव का लड़का जालमसिंह पुत्र भवर सिंह मोटरसाइकल से लखासर से जोधासर आ रहा था तभी सामने से आ रही पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 15 जी ए 1584 जिसने लापरवाही से उसके भतीजे की मोटरसाइकल को टक्कर मारी दी। जिसमें दोनो घायल हो गए। भतीजे किशन को जयपुर रैफर किया गया है और दूसरे का बीकानेर इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच महेश कुमार को सौंपी है।