समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव सोनियासर गोदारान के जीएसएस से आर आर फीडर निकलता है जिसमें 103 ट्यूबवेल चल रहे है। गत बुधवार शाम आये तूफान के कारण करीब 9 पोल गिर गए व एक खेत मे लगा ट्रांसफार्मर जल गया। इस संबंध में अधिकारियों को उसी समय अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक वहां ना तो पोल लगाए गए और लाइन को चालू नहीं किया गया है। इस संबंध में भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ ने जब एईएन व जेईएन से बात करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे थे। जिस पर जाखड़ ने उच्च अधिकारी एक्सईएन, एसई व चीफ को फोन किया गया जिस पर चीफ का भी फोन बंद आया। बाद में एस ई व एक्सईएन से जाखड़ की बात हुई। जाखड़ ने पूरी समस्या से इन को अवगत करवाया और जल्द से जल्द समस्या समाधान करवाने की बात कही जिस पर अधिकारियों ने तुरंत समाधान करने की बात कही है।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…