समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव सोनियासर गोदारान के जीएसएस से आर आर फीडर निकलता है जिसमें 103 ट्यूबवेल चल रहे है। गत बुधवार शाम आये तूफान के कारण करीब 9 पोल गिर गए व एक खेत मे लगा ट्रांसफार्मर जल गया। इस संबंध में अधिकारियों को उसी समय अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक वहां ना तो पोल लगाए गए और लाइन को चालू नहीं किया गया है। इस संबंध में भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ ने जब एईएन व जेईएन से बात करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे थे। जिस पर जाखड़ ने उच्च अधिकारी एक्सईएन, एसई व चीफ को फोन किया गया जिस पर चीफ का भी फोन बंद आया। बाद में एस ई व एक्सईएन से जाखड़ की बात हुई। जाखड़ ने पूरी समस्या से इन को अवगत करवाया और जल्द से जल्द समस्या समाधान करवाने की बात कही जिस पर अधिकारियों ने तुरंत समाधान करने की बात कही है।