समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। गत 25 मार्च को कस्बे के घुमचक्कर से चोरी हुई पिकअप के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है। पिकअप चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 25 वर्षीय नरेशकुमार मीणा पुत्र हमीराराम मीणा नीमकाथाना सीकर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आरजे 23 सीडी 6722 कार सहित चोरी की गई पिकअप को भी जब्त किया है। थानाधिकारी के अनुसार मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है तथा कई ओर चोरी की वारदातों के खुलने की संभावना है। चोरी के मामले में हेडकांस्टेबल भगवानाराम की टीम ने तकनीकी एक्सपर्ट की सहायता से कार्रवाई को अंजाम दिया है। घूमचक्कर से चोरी हुई पिकअप के मामले में पुदंलसर निवासी विक्रम सिंह ने 25 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।