समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़़। कस्बे में दिन-प्रतिदिन छीना-झपटी, चोरी, मारपीट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, खराब कैमरों को तुरन्त हटाकर नये कैमरें लगाने को लेकर आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कस्बे में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही। जिस पर थाना प्रभारी ने चोरी की इन वारदातों को जल्द से जल्द उजाकर करने की बात कही। वहीं सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की बात पर उन्होंने बजट नहीं होने का हवाला दिया और कहा कि अगर कोई दानदाता इसके लिए आगे आए तो इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी एवं प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार बिनायकिया, युवा प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार यह ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह पुंदलसर, जिला महामंत्री हनुमान मोदी, शहर अध्यक्ष हनुमान मोदी, शहर महामंत्री मुकेश जोशी, हनुमान माली, पवन आसोपा, जुगल सिंह, केशू सिंह, आबिद सोलंकी, इंदरसिंह पुंदलसर, राजकुमार गोदारा आदि मौजूद रहे।