
समाचार गढ़ 21 जून 2025 गांव के युवा साहित्यकार पूनम चंद गोदारा को केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा युवा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर ग्राम पंचायत गुसाईंसर बड़ा एवं ग्रामीणों की ओर से भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने गोदारा का शॉल, चांदी का सिक्का एवं नगद राशि भेंट कर अभिनंदन किया।

समारोह में ग्राम सरपंच सत्यनारायण सारस्वत ने कहा कि पूनम चंद गोदारा की यह उपलब्धि केवल गुसाईंसर बड़ा के लिए नहीं, अपितु पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। साहित्य के क्षेत्र में यह सम्मान पूरे इलाके की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है।

इस मौके पर प्रयागदास, स्वामी श्रीराम दास, स्वामी ताराचंद गोदारा, डूंगराराम गोदारा, रेवंतराम सारस्वत, गोविंदराम (उप सरपंच), टालीराम सारस्वत, शिवभगवान गोदारा, खुमाराम नायक, हंसराज गोदारा (अध्यापक), दीनदयाल प्रजापत (अध्यापक), खेमाराम सारण, रामलाल गोदारा, रामकरण गोदारा, ताराचंद सारस्वत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।