
युवक पर जानलेवा हमला, तलवार-बरछी लेकर घर में घुसे आरोपी
समाचार गढ़, 21 जून, श्रीडूंगरगढ़। गांव लखासर निवासी समुंद्रसिंह पुत्र मालूसिंह राजपूत ने गांव के ही छैलूसिंह पुत्र भंवरसिंह, राजधानीसिंह उर्फ धानीसिंह पुत्र गुलाबसिंह, जसवीरसिंह पुत्र भींवसिंह राजपूत के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है। समुंद्रसिंह ने बताया कि 19 जून की रात करीब 8 बजे आरोपी तलवार व बरछी लेकर जबरन उसके घर में घुसे और हमला कर दिया। शोर सुनकर उसकी पत्नी किसनाकंवर, अभयसिंह व मंगलसिंह ने बीच-बचाव किया। हमलावर भाग गए, लेकिन रात 11 बजे लौटकर घर पर पत्थर फेंके और गेट तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी है।