समाचार गढ़, 4 अगस्त, 2024। श्रीडूंगरगढ़ के प्रथम मित्र मंडल रामदेवरा पैदल यात्री संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय, हाई स्कूल रोड पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ने की।
बैठक के दौरान इस वर्ष की पदयात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ ने निर्णय लिया कि आगामी 29 अगस्त 2024 को प्रातः 11:30 बजे राजकीय चिकित्सालय के पास स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर से भव्य जुलूस के साथ पदयात्रा की शुरूआत की जाएगी।
बैठक में संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें लालचंद सारस्वत (परिवार गारमेंट), विजयराज सेवग, हीरालाल पुगलिया, जतन सिंह राजपुरोहित, पवन सुथार, मोड मंडली के अध्यक्ष पवन डागा, ओम जी सुथार, कोषाध्यक्ष चंदन डागा, जगदीश प्रसाद सिखवाल, श्याम सुंदर सुथार, भागीरथ (कंपाउंडर), और रामजी भादानी (कालू) शामिल थे।
इस पदयात्रा को लेकर संघ के सभी सदस्य उत्साहित और समर्पित नजर आए।