
समाचार-गढ़, 9 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान पत्रिका के 37 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल गुरुवार को कस्बे तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में निशुल्क सामान्य चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन होगा। अस्पताल प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ओर राजस्थान पत्रिका संवाददाता संजय पारीक ने बताया कि राजस्थान पत्रिका ओर तुलसी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस निशुल्क शिविर का आयोजन प्रातः 9.30 से दोपहर दो बजे तक होगा। शिविर में डॉ. एन पी मारू, डॉ. अंकित स्वामी,डॉ.प्रीति अग्रवाल,डॉ. आर के सुथार,डॉ.गौरव सिंघल ओर डॉ. प्रवीण कुमार गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में बीपी व शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी।
