समाचार गढ़, 13 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। नर नारायण सेवा संस्थान द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बेसहारा गोवंश व अन्य मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हाईवे पर विचरण करने वाले मवेशियों को सुरक्षित बनाना है, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
सेवा संस्थान के आनंद जोशी ने बताया कि इस रेडियम बेल्ट को बेंगलुरु स्थित पन्नालाल गट्टू बाई भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इस अभियान में श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी इंद्रकुमार और पुलिस थाना के स्टाफ ने भी सहभागिता निभाई।
इस दौरान प्रमुख रूप से सुषमा, श्याम करनाणी, डॉ. रामनिवास, श्याम गिरी, गणेश कच्छावा, बाबूलाल, आशीष, विकास, केशु, अनुज और धनराज उपस्थित रहे। धनराज ने बताया कि अगर भविष्य में और बेल्ट की जरूरत होगी, तो संस्थान इसे उपलब्ध कराएगा।