लालासर के बेटे और बेटियों का हुआ राज्य स्तरीय चयन
समाचार गढ़, 13 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। 65 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई आबादी लूणकरणसर में हुआ । शारीरिक शिक्षक राजूराम मेघवाल ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालासर की टीम ने छात्र वर्ग में कांस्य पदक जीता और छात्रा टीम का चौथा स्थान रहा इस विद्यालय से छात्र वर्ग से राजूराम और राहुल तथा छात्रा वर्ग से प्रियंका और प्रियंका कंवर का राज्य स्तरीय चयन हुआ है। संस्था प्रधान अशोक कुमार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय में खेल मैदान नहीं होने के कारण बच्चों को जोड़ पायतन में तैयारी करनी पड़ती है मूलभूत संसाधन नहीं होते हुए भी हर वर्ष बच्चे राज्य स्तर पर खेल रहे हैं । विदित रहे कि पिछले वर्ष भी इस विद्यालय की छात्रा वर्ग टीम जिला स्तर पर उपविजेता रही थी।