
भारतीय रेलवे मजदूर संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन 8-9 मार्च को बीकानेर में
समाचार गढ़ 3 मार्च 2025 बीकानेर। भारतीय रेलवे मजदूर संघ का 21वां अखिल भारतीय त्रिवार्षिक अधिवेशन 8 और 9 मार्च को बीकानेर में आयोजित होगा। यह अधिवेशन गंगाशहर के आशीर्वाद भवन में 8 मार्च से प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विशेष रूप से शामिल होंगे।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ (यूपीआरकेएस) के कार्यकर्ताओं की बैठक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यूपीआरकेएस के महामंत्री विनयकुमार झा ने बताया कि अधिवेशन के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
रेलमंत्रियों के स्वागत के लिए गठित टीम में दीपक अग्रवाल, रामचन्द्र अग्रवाल, भंवरसिंह राठौड़, महावीर रांका और जुगल राठी को शामिल किया गया है। बैठक में गंगासिंह राजपुरोहित, हनुमानदास राव, जगदीशकुमार शर्मा, आशाराम राजपुरोहित, दीनदयाल पूनिया, अशोककुमार शर्मा, बाबूलाल सुथार और मनोहर पुरोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।