समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बारिश के बाद एक और जहां आमजन ने गर्मी व उमस से राहत महसूस की है वहीँ श्रीडूंगरगढ़ में बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर जाता है और मुख्य बाजार की गलियां भी बारिश के पानी से लबालब हो जाती है। ऐसे में नालों का गंदा पानी भी सड़क पर फैल जाता है और इसी गंदे पानी के बीच से क्षेत्र की जनता को गुजरना पड़ता है। यहाँ व्यस्ततम गलियों में पानी भरने के बाद इस गंदे पानी में से गुजरने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है और इससे श्री डूंगरगढ़ व क्षेत्र के लोग पिछले दो दशक से परेशान है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। लोगों का अब तो यह तक कहना है कि शायद बारिश के बाद पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं होगा। अब कस्बे की जनता का बड़ा सवाल तो यही है कि कितने वर्ष बीत जाने के बाद भी आखिर पानी निकासी की समस्या का समाधान आखिर क्यों नहीं हो रहा है? क्या जनप्रतिनिधि इस समस्या को वोटों की राजनीति के लिए ज्यों का त्यों रखना चाहते हैं? वहीं सवाल यह भी है कि आखिर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की जनता को पानी निकासी की समस्या से कब निजात मिलेगी?

