जयपुर
5 करोड़ की रंगदारी के लिए जी-क्लब पर फायरिंग से जुड़ा प्रकरण
मामले में नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका हाई कोर्ट से खारिज
जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने दिए आदेश
मुख्य आरोपी नाबालिग की रिवीजन याचिका पर दिए आदेश
सरकारी वकील शेरसिंह महला ने जमानत का विरोध करते हुए कहा-
‘आरोपी घटना से पहले, घटना के दौरान और घटना के बाद तक भी था संपर्क में’
‘ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई,रितिक बॉक्सर और गोल्डी बराड़ के सिग्नल ऐप के जरिए था लगातार संपर्क में’
‘ नाबालिग आरोपी घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी आ रहा फायरिंग करते नजर’
जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला