समाचार गढ़, 29 जून, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं गांवों में भी बारिश से किसानों ने अपने खेत जोतने शुरू कर दिए है और आगे भी अच्छी बारिश का अनुमान जता रहे है। लेकिन दूसरी ओर रेलवे पटरियों के नीचे बने अंडर पास में बरसाती पानी जमा होने के कारण ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर पटरियां पार कर दूसरी और जाना पड़ता है। वहीं दुपहिया व तिपहिया, छोटी गाड़ियों के लिए अंडर पास के नीचे जमा पानी जी का जंजाल बना हुआ है। इन वाहनों को एक साइड से दूसरी साइड जानें के लिए ट्रेक्टर पिकअप का उपयोग करके पाना करना पड़ रहा है।
जैसलसर गांव के बलवंत ने बताया कि यहां तीन दिनों से अंडर पास में पानी जमा होने के कारण छोटे वाहनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इन वाहनों को ट्रेक्टर में डालकर पार कराया जा रहा है। इसके लिए इनको रूपये भी देने पड़ रहे है जो कि इन वाहन चालकों पर आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन अंडर पास को बनाने वाले संबंधित विभाग व ठेकेदार द्वारा यहां किसी प्रकार की निकासी की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है।
देखे विडियो- https://www.facebook.com/share/r/125kJMXYQws4TqcN/?mibextid=qi2Omg