
समाचार गढ़, 19 मई, जयुपर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर कल 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का इंतजार कल 12.15 बजे खत्म होने जा रहा है। बोर्ड सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट को जारी करेंगे। बोर्ड द्वारा कल कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित होगा। बोर्ड परीक्षा में लगभग 9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।