समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 18 अगस्त 2024। शिक्षा विभाग ने 7 खेलों की 15 जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की घोषणा की है। जिला शिक्षा अधिकारी गजांनद सेवग ने बताया कि इन खेलों को तीन समूहों में बांटा गया है और प्रतियोगिताओं की शुरुआत तहसील स्तरीय क्रिकेट से होगी।
पहला समूह:
– क्रिकेट: तहसील स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 27-30 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ के ब्राईट फ्युचर स्कूल में।
– कब्बड़ी (17 वर्ष छात्रा): 31 अगस्त-4 सितम्बर को जयपुर पब्लिक स्कूल श्रीडूंगरगढ़ में।
– कब्बड़ी (19 वर्ष छात्रा): रामावि माणकरासर में।
दूसरा समूह:
– खोखो (19 वर्ष छात्रा): 8-12 सितम्बर को राउमावि लखासर में।
– खोखो (17 वर्ष छात्र): आदर्श स्कूल गुंसाईसर बड़ा में।
– हैंडबाल (17 एवं 19 वर्ष छात्रा): सेसामूं स्कूल श्रीडूंगरगढ़ में।
तीसरा समूह:
– वालीवाल (17 एवं 19 वर्ष छात्रा): 15-19 सितम्बर को राउमावि लिखमीसर उतरादा में।
– सॉफ्टबॉल (17 एवं 19 वर्ष छात्र): राउमावि सांवतसर में।
– रग्बी फुटबॉल (17 एवं 19 वर्ष छात्र): राउमावि दुलचासर में।
– रग्बी फुटबॉल (17 एवं 19 वर्ष छात्रा): भवानी शिक्षण संस्थान बींझासर में।
क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।