
समाचार गढ़, 1 जून, श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 111 वे मन की बात संस्करण में एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाने की अपील की। इस अपील के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने पेड़ लगाने के अभियान को आगे बढ़ाने लगे। भाजपा श्रीडूंगरगढ़ ने भी एक पेड़ मां के नाम से अभियान का शुभारंभ श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष, राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ वन विभाग की भूमि पर पौधे लगाए। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों व कार्यकर्ताओं से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया और कहा कि पौधे लगाने के बाद नियमित रूप से इनकी देखभाल भी करें।

