समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी कल सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान, किसान केसरी रामेश्वर लाल डूडी का राज्य कृषि उद्योग विकास मंडल राजस्थान के अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। कल वे सुबह 9 बजे जयपुर से रवाना होंगे जो कि दोपहर 1 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरान रामेश्वर लाल डूडी का जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा।