
बाबा भैरव मंदिर में 27वां वार्षिकोत्सव, हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ेगी
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बिग्गा गांव में भादवे की चौदस के अवसर पर मंगलवार को बाबा भैरव मंदिर में 27वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह 10.30 बजे रोटे का भोग लगेगा, जिसमें 101 किलो रोटे तैयार किए जाएंगे और भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर का प्रांगण रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। बाबा भैरव का भव्य श्रृंगार किया गया है और यहां हजारों की संख्या में जातरू दर्शन करने पहुंचेंगे। मंगलवार रात को मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिसमें नागौर की महावीर सांखला एंड पार्टी द्वारा भक्ति प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दूसरी ओर, तोलियासर गांव के भैरव मंदिर में भी विशेष सजावट की गई है और यहां भी रोटे का भोग चढ़ाया जाएगा। बीकानेर के कलाकारों द्वारा रात्रि जागरण में प्रस्तुतियां दी जाएंगी। श्रीडूंगरगढ़ से पैदल यात्री बड़ी संख्या में बिग्गा और तोलियासर के भैरव मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति का गांव रीड़ी में भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। सोमवार को जयपुर से 21 क्विंटल वजनी वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति गांव रीड़ी पहुंची, जिसका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। मूर्ति का अनावरण 14 अक्टूबर को होने वाले जागरण में किया जाएगा, जबकि 15 अक्टूबर को विशाल मेला भरेगा। जयपुर से 51 लाख रुपये की लागत से बनी इस मूर्ति को गांव के युवाओं ने मूर्तिकारों से बनवाया और जुलूस के साथ गांव लाया। रैली में ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर नाचते हुए बिग्गाजी के जयकारे लगाए और मंदिर प्रांगण में मूर्ति की स्थापना की गई।

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। गांव बिग्गा के राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विनोद कुमार, पुत्र नानकसिंह जाट, ने शनिवार रात देहरादून रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाने से हैड कांस्टेबल देवाराम तुरंत देहरादून पहुंचे और स्थानीय रेलवे पुलिस की मदद से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद रविवार को शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। विनोद कुमार की बहन सरोज, जो चूरू के सरदारपुरा की निवासी हैं, ने 11 सितंबर को श्रीडूंगरगढ़ थाने में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 10 सितंबर की सुबह 7.30 बजे विनोद कुमार का आखिरी फोन आया था, जिसमें उसने इसे अपना अंतिम कॉल बताया था। इसके बाद से वह लापता हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आत्महत्या की खबर मिलने के बाद परिजन तुरंत देहरादून पहुंचे।
दिवंगत सावंतसिंह बीदावत की 42वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीण विकास दिवस का आयोजन
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत शेरूणा के पूर्व सरपंच दिवंगत सावंतसिंह बीदावत की 42वीं पुण्यतिथि को ग्रामीण विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन 22 सितंबर, रविवार को राउमावि प्रांगण में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश करणी सिंह राठौड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक ताराचंद सारस्वत और विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार शामिल होंगे। भाजपा के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी भी इस अवसर पर शिरकत करेंगे। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की तैयारियों को जोर-शोर से शुरू कर दिया है।