समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 16 सितम्बर। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में रविवार को समाज के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने अवलोकन किया । गोविन्द सिंह डोटासरा, चूरू सांसद राहुल कस्वां, रतनगढ़ विधायक फूसाराम गोदारा छात्रावास में पधारे । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्षणराम खिलेरी, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू, रामचन्द्र गीला, भंवरलाल जाखड़,भंवरलाल सारण, श्याम सारण एवं युवाओं ने समाज के प्रदेश स्तरीय नेताओ का साफा एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया । सुशील सेरडिया ने छात्रावास में संचालित हो रही गतिविधियों एवं विकास कार्यो की जानकारी दी । सभी नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज के इतने बड़े इंस्टिट्यूट के निर्माण में भागीदार लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी जब भी संस्था को आवश्यकता होगी, हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…