Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontश्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी कांग्रेस, बसपा व रालोपा की ख़बर पढ़े एक साथ

श्रीडूंगरगढ़ से जुड़ी कांग्रेस, बसपा व रालोपा की ख़बर पढ़े एक साथ

Samachargarh AD
Samachargarh AD

कांग्रेस की सभा व शक्ति प्रदर्शन रैली आज
समाचार-गढ़। भाजपा व भाकपा की सभा, रैली व कार्यालय उद्घाटन के बाद आज कांग्रेस भी अपना शक्ति प्रदर्शन दिखायेगी। आज कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भी होगा। कांग्रेस से प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा आज तेजा मंदिर प्रांगण में सभा आयोजित करेंगे और उसके बाद रैली निकाली जाएगी। सभा व रैली से संबंधित सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। दो बार लगातार चुनाव हार चुके गोदारा इस बार फिर मैदान में है और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हैं और इस सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाना के प्रयास किए गए हैं।

बसपा ने सूचियां बनाकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
समाचार-गढ़। राजेंद्र मेघवाल बापेऊ ने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसके बाद बसपा की टिकट भी लेकर आए हैं। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से चुनाव रोचक होने वाले हैं। बसपा कार्यकर्ताओं ने गांव के रोड का चार्ट बनाया है और कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी है बसपा के प्रत्याशी राजेंद्र मेघवाल का कहना है कि अपने अधिकारों के प्रति नागरिक जागरूक हो और सही उम्मीदवार को वोट देकर विधानसभा में भेजें ताकि क्षेत्र का हर तरह से विकास हो।

रालोपा का 9 नवंबर से गांवों का दौरा
समाचार-गढ़। आरएलपी के डॉ. विवेक माजरा पिछले लंबे समय से श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता से जुड़े है और हर जगह पहुंचकर आमजन की समस्याओं को समझ कर उनके समाधान के लिए आवाज उठा रहे थे। माचरा ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बनाया और पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। आरएलपी से प्रत्याशी डॉ विवेक माचरा के प्रति क्षेत्र के युवाओं में काफी क्रेज है और ऐसे में वह भाजपा, कांग्रेस और माकपा के वोटरों में काफी सेंध लगाएंगे। कल 9 नवम्बर से माचरा चुनावी दौरे शुरू करेंगे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन