Nature

आज की कुछ खास खबरें पढ़ें एक साथ, एक नजर में

Nature

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: IMD ने जारी किया मौसम अपडेट

समाचार गढ़, 4 अगस्त 2024, जयपुर: राजस्थान में रविवार, 4 अगस्त 2024 को मौसम विभाग ने बारिश का महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बारां और सवाईमाधोपुर जिलों के निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। वहीं, बूंदी, झालावाड़, कोटा और टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है।

प्रदेश के 24 जिलों में—कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान:

  1. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र: प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
  2. झारखंड में डीप डिप्रेशन: झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में बदल चुका है। इसके अगले 48 घंटों में एम. पी. से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

4 से 6 अगस्त तक के लिए IMD का अपडेट:

4-5 अगस्त को इस मौसम तंत्र का राज्य में व्यापक प्रभाव रहेगा, और अधिकांश भागों में मानसून गतिविधियों में वृद्धि होगी। कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी और अतिभारी बारिश की संभावना है। 4 अगस्त को कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

5-6 अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है।

कृपया सतर्क रहें और मौसम के अद्यतन जानकारी पर ध्यान दें।

रामदेवरा सेवा समिति की 18वीं पैदल यात्रा, 1 सितंबर को शाम 5.15 बजे मोमासर बास से होगी रवानगी

समाचार गढ़, 4 अगस्त 2024 । सन 2007 में स्थापित रामदेवरा सेवा समिति, श्रीडूंगरगढ़ इस बार अपनी 18वीं पैदल यात्रा का आयोजन करेगी। संघ अध्यक्ष किशन टाक ने बताया कि समिति की बैठक में यात्रा की रवानगी और अन्य तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पैदल यात्री संघ 1 सितंबर को शाम 5.15 बजे मोमासर बास से धूमधाम से रवाना होगा। प्रति यात्री शुल्क 4100 रूपए निर्धारित किया गया है, और यात्रा में सुविधाओं की जानकारी पंजीकरण के समय प्राप्त की जा सकती है।

बैठक में उपाध्यक्ष भागीरथ ओड, कोषाध्यक्ष सांवरमल घोड़ेला, राजकुमार ओड, उप व्यवस्थापक देवाराम टाक, उपमंत्री अशोक भोभरिया, उपप्रचार मंत्री मांगीलाल घोड़ेला, भैंरूसिंह तंवर, अखाराम प्रजापत, श्रवण नाई सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। संरक्षक जोराराम जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में अन्य प्रमुख सदस्य जैसे राजू प्रजापत, मामराज सियाग, दीपक ओड, पूनम गोदारा, मुकेश बोरावड, पंकज प्रजापत, भवानी शंकर प्रजापत, नंदू जाट और किशोर जाखड़ भी मौजूद थे।

प्रचार मंत्री दिनेश बोरावड़ ने बताया कि जो श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे व्यवस्थापक भोजराज घोड़ेला (9799569803) या मंत्री मांगीलाल घंटेलवाल (9829025789) से संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

कालू थाना क्षेत्र में युवक की करंट लगने से मौत, होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

समाचार गढ़, 4 अगस्त 2024 । कालू थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के चाचा ने होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ठाकरराम पुत्र बालूराम भाट निवासी काकड़वाला, लूणकरणसर ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का लड़का मुकेश शुक्रवार रात करीब 9 बजे कालू में धर्माराम के होटल महादेव पर खाना खाने रुका था।

होटल में एक फरटा पंखा और उसके तार अव्यवस्थित ढंग से पड़े थे। मुकेश का हाथ पंखे से टच हुआ, जिससे उसे जोरदार करंट का झटका लगा और पंखा उसके ऊपर गिर गया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल नेमाराम को सौंप दी है।

तेरापंथ भवन मोमासर में कन्या व्यक्तित्व विकास कार्यशाला और तप अभिनंदन समारोह हुआ

समाचार गढ़, 4 अगस्त 2024 । तेरापंथ भवन मोमासर में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जिसमें साध्वी संघ प्रभा जी ठाना 3 के सानिध्य में कन्या व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य विषय “कन्या की शिक्षा एवं सुरक्षा” था। इसके साथ ही चारु संचेती की अठाई तप का अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गांधी के पुण्य वतन में महिला मंडल द्वारा गीतिका के मंगलाचरण से हुई। साध्वी संघ प्रभा जी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा कि कन्या एक महाशक्ति का प्रतीक है, जिसमें सृष्टि के विस्तार की अनगिनत संभावनाएं छिपी हुई हैं। उन्होंने कन्याओं की शैक्षणिक, सामाजिक, और राजनीतिक उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें साहस, आत्मविश्वास, और चरित्र की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

साध्वी विधि प्रभा जी ने कन्याओं को अपने जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए चार महत्वपूर्ण टूल्स की जानकारी दी। इसके बाद, साध्वी प्रांशु प्रभा जी ने कविता के माध्यम से अपने भावनात्मक विचार व्यक्त किए। तेरापंथ कन्या मंडल ने “जागो जागो कन्याओं” शीर्षक से रोचक प्रश्न अभिनव की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति दी।

तपस्विनी बहन चारु संचेती की तप अनुमोदना के कार्यक्रम में तेरापंथी सभा मोमासर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पटवारी, सरपंच सरिता देवी संचेती, कंचन देवी पटावरी, सुमन देवी बाफना, उप सरपंच जुगराज संचेती, मनीष पटावरी, पुष्पा पटावरी, अर्चना नाहटा और प्रिया दुगड़ ने विभिन्न विधाओं में अपने भावनात्मक विचार प्रकट किए। तपस्विनी बहन चारु को तेरापंथ सभा, अणुव्रत समिति, और महिला मंडल द्वारा साहित्य और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री अपेक्षा बाफना ने किया और इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Ashok Pareek

Related Posts

हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त

समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…

शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया

पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त

हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त

शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया

शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया

श्रीडूंगरगढ़ में कनिष्ठ अभियंता पर हमला, सरपंच व पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ में कनिष्ठ अभियंता पर हमला, सरपंच व पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

तबादलों पर लगी रोक को लेकर 25 सितम्बर को हो सकता है बड़ा फैसला, राजस्थान सरकार उठा सकती है अहम कदम

तबादलों पर लगी रोक को लेकर 25 सितम्बर को हो सकता है बड़ा फैसला, राजस्थान सरकार उठा सकती है अहम कदम

श्रीडूंगरगढ़ चातुर्मास की अर्ज लेकर सूरत पहुंचे 400 से अधिक श्रद्धालु

श्रीडूंगरगढ़ चातुर्मास की अर्ज लेकर सूरत पहुंचे 400 से अधिक श्रद्धालु

रात में सोई, सुबह गायब, 15 साल की बच्ची की गुमशुदगी दर्ज

रात में सोई, सुबह गायब, 15 साल की बच्ची की गुमशुदगी दर्ज
Social Media Buttons
Telegram
WhatsApp
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights