समाचार गढ़, 20 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। थाना क्षेत्र के कितासर गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के बाद पैसे देने से इनकार करने पर दो लोगों के बीच विवाद खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दोनों युवक आपस में भिड़ते नजर आए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में धुत युवकों ने समझाइश को नजरअंदाज करते हुए झगड़ा जारी रखा। आखिरकार, पुलिस ने गोपाल पुत्र फुसाराम जाट व मिठू पुत्र लालाराम नाई, दोनों निवासी कालू, को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। फिलहाल दोनों को हवालात में रखा गया है और आगे की जांच जारी है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…