
समाचार गढ़, 25 जनवरी 2015। महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ कोलकाता द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनो को सहारे के लिए जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, पांव व कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर के सहयोगी संस्थान महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि शिविर में पूर्व जांच एवं पंजीयन दिनांक 25 व 26 जनवरी 2025 को तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) कालुबास श्रीडूंगरगढ़ में प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। शिविर आयोजक भीखमचन्द पुगलिया ने इस निःशुल्क शिविर का जरूरतमन्द व्यक्ति अधिक से अधिक लाभ उठाएं ये निवेदन किया है। ऐसे में क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि इस खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जिसे किसी जरूरतमंद व्यक्तित्व को इसका लाभ मिल सके।