
समाचार गढ़, 25 जनवरी 2025। शनिवार सुबह गुसाईंसर बड़ा के पास एक संतरे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क पर संतरे फैलने से राहगीरों को परेशानी हुई। हादसे में ट्रक सवार 23 वर्षीय तसलीम (हरियाणा) और 25 वर्षीय आदिल (भिवाड़ी) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया।