समाचार गढ़, 26 नवम्बर, श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति परिसर के सभागार में आज मंगलवार को दिव्यांगो के लिए कृत्रिम अंग व जीवन सहायक उपकरण पंजीकरण शिविरं का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के तहत 40 प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग अथवा सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने से पूर्व चिह्नीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले भर में 242 कृत्रिम अंग या उपकरण का वितरण होगा। जिसके तहत आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दिव्यांग जनों के आवेदन लिए जाएंगे।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…