समाचार गढ़, 2 जनवरी। बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में ठंड ने 50 वर्षीय सफाईकर्मी तरसेम सिंह की जान ले ली। तरसेम सिंह बस स्टैंड पर सफाई करके जीवनयापन करता था और रात में वहीं बने शौचालय के पास सोता था। 31 दिसंबर की रात वह नशे की हालत में अर्द्धनग्न अवस्था में सो गया। ठंड से बचने के लिए उसके पास न तो कंबल था और न ही गर्म कपड़े।
1 जनवरी की सुबह स्थानीय निवासी हनीफ अली नागौरी ने उसे चारपाई पर मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई बलकार सिंह ने बताया कि तरसेम अक्सर नशे की हालत में रहता था, जिससे वह सर्दी से बचाव नहीं कर सका। ठंड और लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई।