समाचार-गढ़, सूडसर। जयपुर विद्याधर नगर के स्टेडियम में प्रस्तावित 5 मार्च के जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन सूडसर वीर तेजाजी मंदिर में गुरुवार को हुआ एवं जाट बंधुओं को जयपुर चलने का न्यौता दिया गया। जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष लेखराम डेलू व शिक्षक नेता मास्टर सोहन गोदारा ने गांव-गांव प्रचार-प्रसार व वाहन व्यवस्था के लिए सूडसर,टेऊ, दुलचासर,गोपालसर, देराजसर आदि गांवों में पहुंचकर संपर्क किया। इस दौरान सूडसर वीर तेजाजी मंदिर में जयपुर चलने को लेकर चर्चा हुई तथा इस अवसर पर पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर मोहनलाल भादू, मामराज भादू, ओमप्रकाश सारण, रामरख भादू, मामराज घिंटाला, रामलाल नाहर, भागीरथ भादू, सांवरमल ग्वाला, गिरधारी भादू, राजाराम भादू, शीशपाल जाखड़, रामविलास नाहर आदि मौजूद रहे।

