Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontधार्मिक खबर। झोरड़ा में 18 सितंबर से 20 सितंबर तक भरेगा मेला,...

धार्मिक खबर। झोरड़ा में 18 सितंबर से 20 सितंबर तक भरेगा मेला, रीड़ी मे जागरण 19 को, सातलेरा से सालासर जायेगा विशाल पैदल यात्री संघ, देराजसर में भरेगा मेला

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 15 सितंबर 2023 गौरी शंकर सारस्वत की रिपोर्ट
हर वर्ष की भांति भाद्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर झोरड़ा स्थित श्री हरिराम बाबा का प्रसिद्ध वार्षिक मेला 18 से 20 सितंबर तक भरेगा।झोरड़ा से रमेश दाधीच ने बताया कि श्री हरिराम बाबा के धाम पर विशाल रात्रि जागरण 19 सितंबर को होगा । जिसमें कानदान कल्पित द्वारा रचित बाबा के परचे की आस्थामय प्रस्तुति दी जाएगी एवं भजन गायक सत्यपाल सांदू और पार्टी द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी । झोरड़ा मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, सहित देश के अलग-अलग जगह से लाखों यात्री दर्शन करने आते हैं मंदिर परिसर में श्री हरिराम बाबा सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। मेले को देखते हुए तैयारियां जोरों पर चल रही है।
गौरतलब है कि झोरड़ा स्थित श्री हरिराम बाबा की मुख्य धाम पर हजारों की संख्या में पैदल यात्रियों सहित वाहनों से श्रद्धालु धोक लगाने के लिए पहुंचते हैं। बाबा हरिराम जी महाराज के मेले को देखते हुए मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।

समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 15 सितंबर 2023 इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय के रीड़ी गांव में हरिराम बाबा के मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। हरिराम बाबा सेवा समिति रीड़ी के सदस्यों ने बताया कि 19 सितंबर को रात्रि बाबा हरिराम जी के मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें सिंगर प्रियंका स्वामी झोरड़ा नागौर के द्वारा बाबा हरिराम जी महाराज के भजनों की अमृत वर्षा करके बाबा हरिराम जी महाराज का यशोगान किया जाएगा । पंचमी तिथि को यहां मेला भरेगा । इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा ।

समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 15 सितंबर 2023 श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय के गांव सातलेरा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालासर पैदल यात्री संघ 25 सितंबर सोमवार को रवाना होगा । संघ 25 सितंबर सोमवार को सुबह हनुमान जी महाराज के मंदिर में धोक लगाकर गाजे बाजे के साथ रवाना होगा । संघ संचालक बजरंगदास स्वामी ने बताया कि संघ 18 वीं फेरी लगायेगा। स्वामी ने बताया कि पैदल यात्रियों के लिए चाय नाश्ता भोजन , पेयजल, मेडिकल की सुविधा उपलब्ध रहेगी । संघ संचालक बजरंग दास स्वामी ने बताया कि संघ में सौ से ज्यादा संख्या में पैदल यात्री रवाना होंगे । संघ गांव के मंदिरों में धोक लगाकर गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी मंदिर होते हुए सालासर के लिए प्रस्थान करेगा । सालासर पैदल जाने के लिए इच्छुक यात्री बजरंगदास स्वामी के मोबाइल नंबर 9460905921 पर संपर्क कर नाम लिखवा सकते है।

समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 15 सितंबर 2023 भादवे की पंचमी तिथि पर श्री डूंगरगढ़ के गांव देराजसर में बाबा हरिराम जी के मंदिर पर विशाल रात्रि जागरण एवं मेला भरेगा।मंदिर पुजारी काशीराम सारस्वा ने बताया कि भाद्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को यहां रात्रि विशाल जागरण होगा एवं पंचमी तिथि को मेला भरेगा। पुजारी ने बताया कि इस मेले में आसपास के कई गांवो से हजारों की संख्या में श्रद्धालु धोक लगाने के लिए पहुंचेंगे।
इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ सहित श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में सर्पों के देवता श्री हरिराम बाबा के प्रत्येक मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा ।श्री नखत बन्ना धाम जोधासर में भी में मेला भरेगा तथा सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। श्री डूंगरगढ़ के बिग्गा बास स्थित हरिराम जी महाराज के मंदिर पर मेला भरेगा । मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्य विनोद गिरी गुंसाई ने बताया कि मेले पर 19 एवं 20 सितंबर को दोनों दिन रात्रि विशाल जागरण आयोजित होगा । गुंसाई ने बताया कि 20 सितंबर को दिनभर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं हवन होगा तथा श्रद्धालुओं के लिए बाबा हरिराम जी महाराज की भभूति का वितरण कार्यक्रम होगा । मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा । जिसमें दिन भर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भंडारा के प्रसाद का वितरण किया जाएगा । मेले को देखते हुए मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाने का काम शुरू हो गया है। मेले को देखते हुए बड़ी संख्या में अस्थाई दुकानें भी सजेगी ।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन