
समाचार गढ़, 5 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने अवैध शराब, अवैध ब्रांच और रात को 8:00 बजे बाद शराब की बिक्री नहीं हो इसके लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद प्रशासन ने विधायक की बात पर गौर नहीं किया है।
आज कालूबास वार्ड नम्बर एक के निवासीगण एसडीएम के पास पहुंचे। उन्होंने शराब की अवैध ब्राँच को बन्द करवाने की मांग की है और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से लुणकरनसर की तरफ जाने वाली सड़क पर मनोज महिया व श्यामसुन्दर ब्राहम्ण की दुकाने स्थित हैं जिसमें पुन्नीराम पुत्र चोखाराम, मुकेश कुमार पुत्र आसुराम जाति मेघवाल निवासी कालूबास वार्ड नम्बर 01 अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते हैं, जिस वजह से इस जगह पर रोज शराबियों का जमघट लगा रहता हैं, आते जाते राहगीरों व वार्डवासियों को शराबी प्रवृति के लोग तंग परेशान करते रहते हैं। पास में ही भारती निकेतन स्कूल का रास्ता हैं जिससे आने जाने वाली बच्चियों को भी परेशानी हो रही हैं। मोहल्ले वासियों ने दोनों पुन्नीराम व मुकेश कुमार व दुकान मालिकों को अवैध रूप से शराब बेचने के लिये औलमा दिया और उनको शराब नही बेचने के लिए कहा तो दोनो धमकियां देते हैं कि हम तो ऐसे ही शराब बेचेगें हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पुन्नीराम व मुकेश कुमार बिना किसी वैध लाईसेन्स या परमिट के अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं और मोहल्ले की शांति व्यवस्था भंग कर रहे है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग को निर्देशित कर कानूनी कार्यवाही करके अवैध शराब की ब्रांच को बंद करवाने की मांग की है।
