
हरित राजस्थान का संकल्प, किया पौधारोपण
समाचार-गढ़, 6 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सातलेरा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पौधारोपण किया गया। ग्राम पंचायत जैसलसर के सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ की गरिमामय उपस्थिति में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा के निर्देशन में वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार हर्षवाल की प्रेरणा से विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । जिसमें विभिन्न किस्म के छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। कार्यवाहक प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज के वातावरण में पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। नौरतमल शर्मा व्याख्याता ने विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों को अधिकाधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया तथा पेड़ पौधों की सुरक्षा करने का आह्वान करते हुए प्रत्येक नागरिक द्वारा अधिकाधिक पेड़ लगाने की अपील की।


