
समाचार गढ़, 28 अप्रैल, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के बाना गांव के पास कुनपालसर की ओर देर रात एक बाइक ट्रेलर से टकरा गई। जिससे तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति द्वारा तीनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पातल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीकानेर रेफर किया गया। इस हादसे में 50 वर्षीय हरिराम पुत्र प्रकाश मेघवाल निवासी रीड़ी, 23 वर्षीय रामदेव पुत्र सोहनराम मेघवाल व 19 वर्षीय रामचंद्र पुत्र पुसाराम मेघवाल निवासी कुनपालसर घायल हुए।